छत्तीसगढ़

जीएसटी की नई दरें लागू : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, ‘आज से जीएसटी उत्सव शुरू’

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी की नई दरें लागू होने पर इसे ‘जीएसटी उत्सव’ बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को यह तोहफा दिया है, जिससे देश को बहुत फायदा होगा। उनके अनुसार, इस कदम से लोगों के पैसे बचेंगे और बचत में बढ़ोतरी होगी, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

बता दें कि 22 सितंबर से कई रोजमर्रा की चीजें जैसे घी और पनीर, साथ ही कार और एसी भी सस्ते हो गए हैं। सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी दरों में कमी की घोषणा की थी, जो आज से प्रभावी हो गई है। अब जीएसटी केवल दो स्लैब में लगाया जाएगा: 5% और 18%। सरकार ने यह फैसला कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए लिया है, जिसकी मंजूरी जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में दी गई थी।

क्या-क्या हुआ सस्ता?

घी और पनीर
पहले: 12% जीएसटी

अब: 5% जीएसटी

कार और एसी
पहले: 28% जीएसटी

अब: 18% जीएसटी

यह ध्यान दें कि ऊपर दी गई दरें जीएसटी में हुई कमी को दर्शाती हैं। बाजार में मिलने वाले सामानों की अंतिम कीमत कंपनियों और विक्रेताओं द्वारा दिए जाने वाले छूट के आधार पर और भी कम हो सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button