‘थामा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल : आयुष्मान की हॉरर-कॉमेडी ने किया कमाल, दो बड़ी फिल्मों को पछाड़ा

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘थामा’ सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। दिवाली के अवसर पर आई यह हॉरर-कॉमेडी दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराने का भी भरपूर मसाला दे रही है। इसी का नतीजा है कि ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर प्रतिदिन शानदार कमाई दर्ज कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के महज 6 दिनों में ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 2025 की दो बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, ‘थामा’ ने अपना शुरुआती बजट भी लगभग वसूल कर लिया है।
दो फिल्मों को दी मात: इस शानदार कलेक्शन के साथ ‘थामा’ ने 2025 में रिलीज हुई दो फिल्मों, ‘कुबेरा’ और ‘विदामूयार्ची’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। ‘विदामूयार्ची’ ने अपने पूरे रन में वर्ल्डवाइड 135.65 करोड़ रुपए कमाए थे (सैकनिल्क के अनुसार)। वहीं, धनुष-स्टारर फिल्म ‘कुबेरा’ ने भी 2025 में 138.1 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कारोबार किया था।
बजट हुआ वसूल: कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपए है। छह दिनों की कमाई के बाद, फिल्म 139.10 करोड़ रुपए के वर्ल्डवाइड कलेक्शन तक पहुंच गई थी, जो इसे बजट वसूलने से बस कुछ लाख दूर रखती है।
सातवें दिन निकाला बजट: फिल्म के सातवें दिन (शाम 5 बजे तक) के भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जोड़ने पर, ‘थामा’ ने अपना पूरा बजट वसूल कर लिया है। फिल्म ने इस दौरान भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल वर्ल्डवाइड कारोबार बढ़कर 140.57 करोड़ रुपए हो गया है।
हालांकि, बजट वसूलने के बावजूद ‘थामा’ को हिट होने के लिए अभी और लंबा सफर तय करना होगा। बॉक्स ऑफिस के स्थापित फॉर्मूले के अनुसार, किसी भी फिल्म को हिट का दर्जा पाने के लिए अपने बजट से दोगुना कमाना होता है। इस लिहाज से, ‘थामा’ को हिट फिल्मों की सूची में शामिल होने के लिए 280 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूना होगा।
















