छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश

तीन सालों में 5 बड़े आतंकी हमले, क्या पुंछ में पुलवामा दोहराने की हुई कोशिश, आतंकी रच रहे साजिश

Poonch Terror Attack: 2019 में पुलवामा आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस हमले के बाद इतनी बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई, लेकिन बीते तीन सालों में 5 आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा चुका है.

हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से ही जुड़े एक आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकियों ने राशन और ईधन ले जा रहे ट्रक पर गोलीबारी के साथ ग्रेनेड से हमला किया. जिसकी वजह से ट्रक में आग लग गई.

बीते दो सालों में हुए 4 बड़े आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी हमलों में कमी दर्ज की गई है. इसके बावजूद आतंकियों पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई जा सकी है. बीते दो सालों में जम्मू-कश्मीर में 4 बड़े आतंकी हमले हुए हैं. 11 अक्टूबर, 2021 को पुंछ जिले के सुरंग कोट तहसील में हुए एक आतंकी हमले में पांच भारतीय सेना के जवानों की शहादत हुई थी. 16 अक्टूबर, 2021 को पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हुए थे.

आतंकी हमले पर सेना ने क्या कहा?

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात की गई राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवानों को ले जा रहा ट्रक राजौरी सेक्टर से गुजर रहा था. इस दौरान भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे पर आतंकियों ने गोलीबारी कर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए. अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रही है कि इस आतंकी हमले में 4 आतंकवादी शामिल हो सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button