बांधवगढ़ में कराया जाएगा संत शिरोमणि सेन महाराज के भव्य स्मारक का निर्माण : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सेन समाज सबके मंगल का काम करता है। सेन समाज के बिना किसी भी समाज के मांगलिक काम अधूरे हैं। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर आप सबको हार्दिक बधाई देता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उमरिया जिले के बांधवगढ़ में दो एकड़ भूमि में संत शिरोमणि सेन जी महाराज के भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सेन समाज के कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सेन समाज मेहनती समाज है। यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जन्म-भूमि बांधवगढ़ में है। उन्होंने पूरे देश को दिशा दिखाने का काम किया। वे विभिन्न सामाजिक कुरीतियों और कुप्रथाओं को दूर करने के लिए जीवन पर्यंत कार्य करते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका मंगल और कल्याण हो, यही सेन जी महाराज से कामना है।