छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

अंतागढ़ विधानसभा में मंतुराम पवार समर्थक दल का कोर कमेटी बनने के बाद जोन,सेक्टर एवं बुध कमेटी बनाने का अभियान तेज

(राजेश कुमार ब्यूरो चीफ अंतागढ़ से  )      अंतागढ़ विधानसभा में मंतुराम पवार समर्थक दल का कोर कमेटी बनने के बाद जोन,सेक्टर एवं बुध कमेटी बनाने का अभियान तेज रफ्तार पकड़ लिया है,ग्राम कलेपरस के सेक्टर के आस पास के सभी गांव के भाजपा कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों ने भी पवार समर्थक दल में समलित होते हुए दोनों राष्ट्रीय दल के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है की भाजपा और कांग्रेस आदिवासी,पिछड़े वर्ग और हरिजनों को धोखा देकर हमारे आरक्षण मौलिक अधिकार का हनन किया है पिछले दिनों विधानसभा में आरक्षण बील पास होना भी एक नौटंकी था,जिसे राज्यपल ने हस्ताक्षर करने पर मना कर दिया पर सतारूढ़ पार्टी कांग्रेस के विधायक,मंत्री सांसद राज्यपाल और केन्द्र सरकार के विरोध में रोड़ की लड़ाई लड़ने का वादा किया था जो आज दिखावा साबित हुआ।
जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी ने तिसरा विकल्प के रूप में मंतुराम पवार समर्थन दल में अपना विश्वास जताया और अंतागढ़ से नगर पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ आदिवासी नेता संजय धुरु वर्तमान में कांग्रेस जिला महामंत्री अंतागढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय नेता प्रदीप तुरतुरिया जिला कार्यकारणीं कांग्रेस का सदस्य,युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण देहरी,वरिष्ठ नेता सचिन राय,मनोरंजन राय,अनिल गुहा, राजकुमार टांडिया,अखिल हीरा, इन्दजीत राय,अवनी विश्वास,दिलीप गाईन,पूर्व सरपंच अंतागढ़ प्रफुल्ल मंडावी,भुनेश्वर पाण्डे,रबिन्द्र बघेल, गणेश नेगी, राधेलाल बघेल, बिमान विश्वास, रमेश बाला,कालीपद सरकार,अनिल कश्यप, असिम र्कितनिया,मधुकुमार पटेल,बिरेन्द्र बेसरा, प्रतापसिंह जैन,भाजपा सम्पत्ति पूर्व सरपंच आमाबेड़ा दिनेश कश्यप,पूर्व जनपद सदस्य कोयलीबेड़ा रमेश कुमेटी, युवाओं में सक्रिय भूमिका निभाने वाला गुप्तेश उसेंडी के अलावा आमाबेड़ा, अंतागढ़, ताडोकी,भैसासूर,पोड़गांव,चारगांव, कोयलीबेड़ा,संगम,गोडाहूर, कापसी, बांदे,ईरपानार,कुरेनार,पंखाजुर सम्पूर्ण अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठजनों ने मंतुराम पवार दल में समलि होकर सर्व समाज से अंतागढ़ विधानसभा चुनाव लड़वाने का संकल्प के साथ सदस्यता अभियान में उतर चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button