टॉप न्यूज़देश-विदेश

हिंदू होकर भी मेरे बेटे ने पाकिस्तान के लिए क्या नहीं किया, फिर भी अपहरण…मां का रो-रोकर बुरा हाल

पाकिस्‍तान में बोल न्‍यूज चैनल के मार्केटिंग हेड का अपहरण कर लिया गया है। बोल न्‍यूज इन दिनों शहबाज सरकार के खिलाफ बहुत आक्रामक था। आकाश राम की मां का रो- रोकर बुरा हाल है। पाकिस्‍तान में पिछले कुछ महीने में अल्‍पसंख्‍यकों के अपहरण की कई घटनाएं हो चुकी हैं

हाइलाइट्स

  • पाकिस्‍तान के चर्चित टीवी चैनल बोल न्‍यूज के मार्केटिंग हेड आकाश राम का अपहरण कर लिया गया
  • सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि आकाश राम का मंगलवार को उनके घर के बाहर से अपहरण किया गया
  • आकाश राम के अपहरण की खबर पाकर उनकी मां का बुरा हाल है और वह छोड़ने की गुहार लगा रही है

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के चर्चित टीवी चैनल बोल न्‍यूज के मार्केटिंग हेड आकाश राम का अपहरण कर लिया गया है। आकाश राम का मंगलवार को उनके घर के बाहर से अपहरण किया गया। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि आकाश राम का एक सिल्‍वर कलर के वाहन से अपहरण किया गया। अपहरणकर्ता आकाश राम के सुरक्षा गार्ड को भी उठा ले गए हैं। इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया। आकाश राम के अपहरण की खबर पाकर उनकी मां का बुरा हाल है। वह बार-बार यही कह रही हैं, ‘मेरा बेटा हिंदू है लेकिन है तो पाकिस्‍तानी ही, फिर अपहरण क्‍यों किया गया है।’

बोल न्‍यूज में काम करने वाले पाकिस्‍तानी पत्रकार गुलाम अब्‍बास शाह ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें आकाश राम की मां बार अधिकारियों से अपने बच्‍चे को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं। उन्‍होंने कहा, ‘ मुझे मेरा बेटा वापस करो, मुझे मेरा बेटा चाहिए। हम लोग सुबह 8 बजे सो रहे थे तभी मेरे छोटे बेटे ने मुझे बुलाया और कहा कि किसी ने बड़े बेटे का अपहरण कर लिया है। अब मेरा बेटा कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्‍होंने मेरे बेटे का अपहरण क्‍यों किया।’

‘अल्‍लाह का वास्‍ता, मेरा बेटा वापस कर दो’

आकाश राम की मां ने रोते हुए गुहार लगाई, ‘मेरा बेटा निर्दोष है। कृपया मेरे बेटे को ले आइए। इस देश में हमेशा अपहरण क्‍यों होता है ? आकाश ने पाकिस्‍तान के लिए बहुत कुछ किया है। उसने गरीबों की मदद की है। ऐसे में उसका क्‍या दोष था। मैं केवल अपने बेटे को फिर से देखना चाहती हूं। मैं केवल उसकी वापसी चाहता हूं, इसके अलावा और कुछ नहीं। अल्‍लाह का वास्‍ता है।’ पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों को निशाना बनाकर हत्‍या करने और अपहरण करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

इस दौरान खासकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। गत मार्च महीने में ही निशाना बनाकर हत्‍या करने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। 31 मार्च को सिख बिजनसमैन दयाल सिंह की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। डॉक्‍टर बीरबल गेनानी की भी 20 मार्च को गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इसके अलावा एक और डॉक्‍टर धरम देवी राठी की भी 7 मार्च को हत्‍या कर दी गई थी। पाकिस्‍तान सरकार इन हत्‍याओं को लेकर सवालों के घेरे में है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button