देवनी डोकरी दाई गादी राज स्थापना एवं जात्रा का आयोजन 25,-26-दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन है
अ़़ंतागढ से राजेश कुमार ब्यूरो चीफ समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। अ़़ंतागढ -25और-26, को दो दिवसीय देवनी डोकरी दाई मंदिर में दो दिवसीय जात्रा का आयोजन किया गया है जिस में बस्तर संभाग के सभी क्षेत्रों से देवी देवता के आगमन होने की बात कही गई है जैसा कि बताया जा रहा है देवनी डोकरी दाई के पूर्वजों की काहनी बस्तर संभाग में बसे पूर्वज देवी देवता का ही रूप माना जाता है दाई के परीवार आदीकाल से यहां पर विराजमान है । लेकिन जिस तरह से बताया जाता हैं कि मनुष्यों में परिवार रहता उसी प्रकार देवी देवता का परिवार के बारे मैं पुराने पूर्वज पूजारी ,ज्ञायता पटेल,मांझी चालकी द्वारा बनाए जाते हैं कि यहां पर विराजमान देवनी डोकरी दाई ,आमाबुंदीन दंतेश्वरी माता शितला मंदीर बहुत पुरानी है ।जो कि राजा प्रवीरचंद भंजदेव जब भी अंतागढ़ आने से देवनी डोकरी दाई ओर माता मंदिर में पूजा अर्चना करते थे यह बात माता पुजारी स्व:गुलाब पुजारी द्वारा बताई गई थी जब भी राजा का आगमन होने पर माथा टेकने जरुजाते थे। आगे और जानकारी हैं