छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

सीताफल वैली के नाम से कांकेर जिले की हो रही पहचान

उत्तर बस्तर कांकेर 19 अप्रैल 2023 ः- जगदलपुर में 13 अप्रैल को आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महानदी किसान उत्पादक कंपनी कांकेर द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन कर सीताफल से बनाई गई आइसक्रीम का स्वाद चखा।  उनके द्वारा श्रीमती नगीना नेताम और सतीश चंद्र को बेहतर कार्य करने एवं क्षेत्र के लोगों को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बारिकी से फलों का संग्रहण, ग्रेंडंग, पल्प बनाने की जानकारी लिया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 89 हजार का सीताफल विक्रय किया गया। इस वर्ष 27 हजार रुपये का पल्प 150 रुपये की दर से विक्रय होता है। इस वर्ष 2745 किलो पल्प तैयार किया है।
उल्लेखनीय है कि कांकेर जिला सीताफल वैली के नाम पहचान बना चुका है। जिले में सीताफल की अधिक उत्पादन होने के कारण जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के सहयोग से महानदी किसान उत्पादक कंपनी के नाम से लखनपुरी में संचालित किया जा रहा है। जनपद पंचायत नरहरपुर, कांकेर, चारामा एवं दुर्गूकोंदल में यह परियोजना चलाई जाती है। इस परियोजना के अंतर्गत नरहरपर में किशनपुरी, हटकाचारामा, बनसागर, चारामा विकासखण्ड में पलेवा, खैरखेड़ा, मैनखेड़ा लखनपुरी, कांकेर विकासखण्ड में नवागांव भावगीर, खमडोढ़गी एवं दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में लगभग 06 हजार मेट्रिक टन सीताफल उत्पादित होता है, जिसमें से 250 मेट्रिक टन सीताफल संग्रहण किया जाता है, जिले के 05 हजार परिवार इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button