छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

जिला प्रशासन की एक और अभिनव पहल, नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु दी जा रही है कोचिंग

उत्तर बस्तर कांकेर 19 अप्रैल 2023 ः-जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जेईई एवं एनडीए की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। अब एक और अभिनव पहल की गई है, जिसके तहत नीट परीक्षा में शामिल होने वाले 552 विद्यार्थियों को जिले के सभी विकासखण्डों में निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छात्र-छात्राओं को नीट की तैयारी हेतु एक माह की अवधि का गैर आवासीय विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जो 12 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। ें जिले के विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षाऐं ली जा रही है, इसके अतिरिक्त निजी कोचिंग संचालकों की टीम द्वारा वर्चुअल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर मार्गदर्शन कर परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। जिले में संचालित 09 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालयों के अलावा दूरस्थ संस्थाओं में जहां पर नीट प्रवेश परीक्षा हेतु विषय विशेषज्ञ उपलब्ध हैं, वहां पर कोचिंग की व्यवस्था किया गया है। यह कोचिंग स्थानीय विषय विशेषज्ञों एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी, हिन्दी माध्यम विद्यालय के लेक्चर विद्यालय में अध्यापन एवं शंका समाधान की कक्षाएं संचालित किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त निजी कोचिंग के विषय विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल ऑनलाइन तैयारी भी कराई जा रही है। कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जेईई एवं एनडीए परीक्षा की भांति नीट के तैयारी की भी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा नीट परीक्षा की तैयारी के लिए प्रति दिवस प्रैक्टिस की व्यवस्था एवं प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने बताया कि विकासखण्ड अंतागढ़ में 73 विद्यार्थी, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में 143 विद्यार्थी, नरहरपुर में 75 विद्यार्थी, दुर्गूकोंदल में 81 विद्यार्थी,  नरहरदेव में 69 विद्यार्थी, कोयलीबेडा में 38 विद्यार्थी तथा चारामा में 73 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए नीट परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, पंखा के साथ-साथ डिजिटल कक्षा अथवा प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कराई जा रही है। केन्द्र प्रभारी विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप समय सारणी अनुसार छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। सभी अर्हताधारी बच्चों को नीट परीक्षा की पुस्तकें उपलब्ध कराया गया है। नीट परीक्षा ऑफलाईन-मोड में होने के कारण विद्यार्थियों को प्रति दिवस ओएमआर शीट के माध्यम से प्रैक्टिस कराई जा रही है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य कोचिंग के केन्द्र प्रभारी होंगे तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति एवं कोचिंग संचालन पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button