महात्मा ज्योतिबा फुले के शिक्षा और दलित उत्थान के कार्य अभिनंदनीय : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
वंदे-मातरम गान के साथ आरंभ हुई मंत्रि-परिषद की बैठक
महात्मा फुले को जयंती पर मंत्रि-परिषद ने नमन किया
भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्रद्धेय महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा नारी शिक्षा, दलित उत्थान तथा समाज-सुधार की दिशा में अनेक अभिनंदनीय प्रयास किए गए। उनकी जयंती पर मंत्रि-परिषद श्रद्धा सहित नमन करती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नारी शिक्षा और दलित उत्थान का प्रतिरोध सहन करते हुए महात्मा फुले ने अपनी पत्नी श्रीमती सावित्री बाई फुले को शिक्षिका बनाया। उन्होंने स्त्री शिक्षा के लिए स्वयं ही स्थान की व्यवस्था की और महिलाओं की शिक्षा जारी रखी। स्त्रियों और दलितों को समाज में सम्मानजनक स्थान दिलवाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक वंदे-मातरम गान के साथ आरंभ हुई।