खेलछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश

आईपीएल पर तमिलनाडु विधानसभा में सीएसके पर हुआ हंगामा, धोनी की सीएसके पर बैन की मांग, आईपीएल के फ्री टिकटों पर भी मचा घमासान

IPL 2023 : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स लंबे अरसे बाद अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रही है. (IPL)

 नई दिल्‍ली (IMNB). इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को लेकर अलग तरह का विवाद सामने आया है. चार बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाड़ी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में मैदान में जान लड़ाए हुए हैं. दूसरी ओर तमिलनाडु विधानसभा में एक विधायक ने चेन्नई सुपर किंग्‍स पर बैन लगाने तक की मांग कर दी है. सीएसके की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस को हराने के बाद प्‍वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है.

तमिलनाडु विधानसभा में मंगलवार को खेल बजट पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान पट्टाली मक्कल पार्टी (पीएमके) के विधायक वेंकटेश्वरण ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर बैन लगाने की मांग की. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. वेंकटेश्वरण का कहना है कि सीएसके तमिलनाडु की टीम है, लेकिन इसमें राज्‍य का एक भी खिलाड़ी नहीं है. वेंकटेश्वरण के मुताबिक, तमिलनाडु में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में राज्‍य के एक भी क्रिकेटर को जगह नही दी जा रही है. दूसरे स्‍टेट के खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसीलिए तमिलनाडु सरकार को सीएसके पर बैन लगा देना चाहिए.

फ्री टिकट पर भी हंगामा

आईपीएल मैचों के टिकटों को लेकर भी विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद की शुरुआत एआईएडीएमके के विधायक एसपी वेलुमणि के मैच के पास मांगने से हुई. वेलुमणि का कहना था कि जब राज्‍य में उनकी पार्टी की सरकार थी तो विधायकों को आईपीएल के फ्री पास दिए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा.

वेलुमणि ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार को 400 पास मिले हैं, पर एआईएडीएमके के विधायकों को इनमें से एक भी नहीं दिया गया. एसपी वेलुमणि ने कहा, जब हमने पास मांगा तो खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि बीसीसीआई के जय शाह से जाकर टिकट लो. पिछले चार साल से यहां आईपीएल नहीं हुआ है. मुझे नहीं पता कि आपको टिकट कहां से मिला. एसपी वेलुमणि के मुताबिक, उन्‍होंने खेल मंत्री से कहा है कि सभी विधायकों को फ्री टिकट मिलना चाहिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button