भाजपा नेताओं से पुलिस पूछे गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में कहां छुपा है – कांग्रेस
*कांग्रेस ने भाजपा नेताओं से पूछताछ की मांग के लिये पुलिस को सौंपा ज्ञापन*
रायपुर/26 अप्रैल 2023। कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस को ज्ञापन सौंपकर गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में होने के संदर्भ में भाजपा नेताओं से पूछताछ करने की मांग किया है।
ज्ञापन में कहा गया कि पिछले दो तीन दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नेता बयान दे रहे है कि उत्तर प्रदेश का भगोड़ा अपराधी गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में है। भाजपा नेताओं का यह आरोप बेहद ही गंभीर है। यदि पड़ोसी का राज्य कोई अपराधी छत्तीसगढ़ में है तो उसको तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये। इस संबंध में बयान देने वाले भाजपा नेताओ और भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव से पूछताछ की जानी चाहिये कि उनके पास गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में होने की सूचना कहा से मिली और उसको उन्होंने छत्तीसगढ़ में कहां पर देखा है? उनके बयान का आधार क्या है उनसे पूछा जाना चाहिये। यदि भाजपा प्रवक्ता इस संबंध में सही जानकारी नहीं देते है तो अपराधी के बारे में जानकारी होने के बावजूद उसको छुपने में मद्द करने के आरोप में उन पर कार्यवाही की जाये।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नी लाल साहू, पूर्व महामंत्री आनंद कुकरेजा, सचिव अजय साहू, सलाम रिजवी, प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा, विनोद तिवारी, ऋषभ चंद्राकर उपस्थित थे।