पं.सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय को ए+ ग्रेड मिलना कुलपति एवं कुलसचिव की कार्यक्षमता को दर्शता का प्रमाण है – अभय नारायण राय
पं.सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय को नेक के निरीक्षण के दौरान ए+ ग्रेड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने विश्वविद्यालय पहुंचकर माननीय कुलपति डॉ.वंश गोपाल सिंह एवं कुलसचिव डॉ. श्रीमती इंदू अनंत को स्मृति भेंटकर बधाई दी। अभय नारायण राय ने कहा कि अपने स्थापना के बाद वर्तमान कुलपति एवं कुलसचिव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर है, जिसका प्रमाण है, विश्वविद्यालय ने नेक के निरीक्षण में ए+ ग्रेड प्राप्त किया है। अभय नारायण राय ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार को जिनके मेहनत पर यह सफलता प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय ए+ ग्रेड मिलने पर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति एवं कुलसचिव को बधाई दिया।