छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

Raipur gramin भेट मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रूबरू हुए आम जनता से सरकार की योजनाओं पर की चर्चा

*भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

भगवती साहू ने बताया कि चावल और नमक फ्री में मिलता है। शक्कर 1 किलो 20 रुपये में दिया जाता है।

गैस 12 सौ रुपए में मिलता है काफी महंगा है। भगवती ने कहा कि मिट्टी तेल भी महंगा है, इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस और पेट्रोल का दाम केंद्र सरकार तय करती है।                  *भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

मुख्यमंत्री से बात करते हुए राखी साहू ने बताया कि घर में 4 सदस्य हैं, पिताजी को शुगर है, धन्वंतरी योजना के तहत बहुत ही सस्ते में दवाई मिल जाती है। पहले 17 सौ रुपए प्रतिमाह लगते थे, अब 640 रुपये में शुगर की दवाई मिल जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को शुरू हुए साल भर हुए हैं और लगभग 100 करोड़ रुपए का लाभ हितग्राहियों ने लिया है।                भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

सड्डू निवासी कांतिबाई ने बताया कि उनका राशनकार्ड नहीं बन पाया है, मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए।
भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

मुख्यमंत्री से बात करते हुए राखी साहू ने बताया कि घर में 4 सदस्य हैं, पिताजी को शुगर है, धन्वंतरी योजना के तहत बहुत ही सस्ते में दवाई मिल जाती है। पहले 17 सौ रुपए प्रतिमाह लगते थे, अब 640 रुपये में शुगर की दवाई मिल जाती है।
: *भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभान्वित प्रवेश पांडे ने बताया कि जून 2022 में इस योजना का लाभ मिला। पैर में डी वी टी (डीप वेन थ्राम्बोसिस) हो गया था और शासन से 4.30 लाख की मदद मिली, नागपुर में इलाज हुआ।
*भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

वीरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि बेटे के निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मितान योजना का लाभ लिया।

मुख्यमंत्री मितान योजना से लाभान्वित हितग्राही गणेश साहू ने बताया कि घर पहुंच सेवा मिला है।

मठपुरैना की निवासी मंजू साहू ने बताया कि मितान योजना से हमें काफी फायदा हुआ है। निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र सभी इस योजना के माध्यम से बहुत ही आसानी से बन गया। *भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन भवन अनुज्ञा के संबंध में भी जानकारी लेने पर मोवा के अंकुश साहू ने बताया कि पहले ऑफलाइन होने से नक्शे बनाने में काफी देरी होती थी अभी ऑनलाइन होने से काफी कम समय में नक्शे पास हो जाते है।    भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रतिभागी रहे जगत वर्मा ने बताया कि संखली और गिल्ली डंडा में भाग लिया था, संभाग लेवल तक पहुंचकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जगत ने बताया कि खेल में बहुत मजा आया, यह योजना बहुत अच्छी है। जगत ने प्राचीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया *भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन भवन अनुज्ञा के संबंध में भी जानकारी लेने पर मोवा के अंकुश साहू ने बताया कि पहले ऑफलाइन होने से नक्शे बनाने में काफी देरी होती थी अभी ऑनलाइन होने से काफी कम समय में नक्शे पास हो जाते हैं।
*भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

ज्योत्ति साहू ने बताया कि उनके समूह ने 1300 क्विंटल गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर एक लाख 50 हजार रुपए की आमदनी की है। जिसे समूह के सदस्यों में बराबर वितरित किया है। ज्योति ने बताया कि मैंने अपने हिस्से की कमाई से सिलाई मशीन खरीदी है।        *बिजली बिल हाफ योजना*

धरसींवा के सुशील जांगड़े ने बताया कि बिजली बिल हाफ योजना से छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को फायदा मिल रहा है, मुझे भी इसका लाभ मिला आपका धन्यवाद।

इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना से 42 लाख परिवारों को 32 सौ करोड़ का लाभ दिया जा चुका है।
*भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा*

श्रेया साहू ने बताया कि वह लालपुर के स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करती है। उसने कहा कि पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करती थी और साल में 45 हजार खर्च होते थे पर आपकी इस योजना से मुझे निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मिल रही है।

निधि साहू ने बताया कि मोवा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई कर रही हूँ। यहां की पढ़ाई काफी अच्छी है स्कूल में लैब लाइब्रेरी आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है। पहले प्राइवेट स्कूल में फीस चुकाना काफी भारी पड़ता था लेकिन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिला मिलने से हमें काफी सुविधा मिली है और परिवार का आर्थिक बोझ भी कम हुआ है।

कक्षा बारहवीं के छात्र सुनील ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है।

कक्षा 9वी की गोल्डी ध्रुव ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें और पढ़ाई की अच्छी सुविधाएं मिलती हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button