विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर गूंजी किलकारी, बेटे का किया स्वागत

विक्की-कटरीना बने माता-पिता, घर आया नन्हा मेहमान
न्युज डेस्क (एजेंसी)। बॉलीवुड के सबसे प्रिय जोड़ों में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब पेरेंट्स बन गए हैं। कटरीना ने अपने पहले बच्चे, एक बेटे को जन्म दिया है। इस खुशख़बरी को खुद कपल ने अपने फैन्स और शुभचिंतकों के साथ साझा किया है।
कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक ग्रीटिंग कार्ड जैसा डिज़ाइन है, जिस पर एक बच्चे की तस्वीर बनी है और बड़े अक्षरों में ‘बेबी बॉय’ लिखा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “हमारी झोली खुशियों से भर गई है। अपार प्यार और दुलार के साथ हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं।” इस पोस्ट के कैप्शन में विक्की कौशल ने केवल ‘ब्लेस्ड’ (आशीर्वाद) लिखकर उसके साथ एक लाल दिल वाला इमोजी और ‘ओम’ (ॐ) का चिन्ह बनाया है।
सितंबर में की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 23 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस समय कपल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके बताया था कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस तस्वीर में विक्की कौशल, कटरीना के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए थे और दोनों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से खुशी झलक रही थी। इस घोषणा के बाद से ही फैंस इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
2021 में हुई थी विक्की-कटरीना की शादी
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। उनकी शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में एक भव्य और निजी समारोह में हुई थी। इस शादी में केवल विक्की-कटरीना के परिवार के सदस्य और कुछ बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे। शादी से पहले दोनों ने अपने रिश्ते को काफी हद तक मीडिया और लोगों की नज़रों से दूर रखा था।
















