फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने किरदार पर क्या बोले पाकिस्तानी नेता नबील गबोल?

मुंबई (एजेंसी)। रणवीर सिंह की ताजा फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और तेजी से 500 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है। जहाँ भारत में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है, वहीं सरहद पार पाकिस्तान में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। इस चर्चा का मुख्य कारण फिल्म का एक खास पात्र है, जिसे लेकर पाकिस्तानी राजनेता नबील गबोल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राकेश बेदी के किरदार पर उठे सवाल
फिल्म में दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी ने ‘जमील जमाली’ नामक एक पाकिस्तानी राजनेता की भूमिका निभाई है। माना जा रहा है कि यह किरदार नबील गबोल से प्रेरित है। फिल्म में इस चरित्र को भ्रष्टाचार में लिप्त और सत्ता का भूखा दिखाया गया है, जिस पर अब असली नबील गबोल का बयान सामने आया है।
“मैं असल में ज्यादा दबंग हूँ”
सोशल मीडिया पर वायरल एक इंटरव्यू में जब नबील गबोल से फिल्म में उनके चित्रण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा:
“फिल्म में मेरा किरदार तो महत्वपूर्ण रखा गया है, लेकिन उसे सही ढंग से पेश नहीं किया गया। हकीकत में मेरा व्यक्तित्व फिल्म के किरदार की तुलना में कहीं अधिक दबंग और प्रभावशाली है।”
इसके साथ ही गबोल ने फिल्म की कहानी पर भी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि फिल्म में ‘ल्यारी’ इलाके को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। उन्होंने यह भी जिक्र किया कि खाड़ी देशों (GCC) में फिल्म पर लगे प्रतिबंध के पीछे भी यही कारण हो सकते हैं।
कानूनी कार्रवाई पर बोले गबोल
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस चित्रण के खिलाफ कोई कदम उठाएंगे, तो उन्होंने मजाकिया और तंजिया लहजे में कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भारी धन की आवश्यकता होती है, जो उनके पास उपलब्ध नहीं है।
















