भोपाल: 1600 बूथों पर कार्यकर्ता सुनेंगे प्रधानमंत्री जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम : महेन्द्र सिंह यादव
30 अप्रैल को प्रसारित होगा मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण
भोपाल भारतीय जतना पार्टी के जिला प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां संस्करण प्रसारित होगा। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सुने, इसके लिए व्यापक तौर पर हमें तैयारियां करनी हैं। बूथ के प्रमुख स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जायें, जहां कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम को सुनें।
भोपाल जिले के 1600 बूथों पर होने वाला यह कार्यक्रम भव्य हो, प्रत्येक कार्यकर्ता इसकी तैयारियों में जुटें। श्री महेन्द्र सिंह यादव ने बुधवार को जिला कार्यालय, अटल भवन में जिला बैठक को संबोधित किया। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा ने बैठक को संबोधित किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण प्रसारित होगा। भोपाल जिले के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह यादव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
श्री गुप्ता ने बताया कि जिला प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह यादव ने 30 अप्रैल की तैयारियों के बारे में पदाधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों से चर्चा करते हुए कहा कि मंडल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं जिला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। आईटी सेल के जिला संयोजक श्री विश्वविजय सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार बूथ विस्तारक-2 में बूथ को डिजिटल किया गया है, उसी प्रकार मन की बात कार्यक्रम को भी रियल टाईम संगठन एप पर अपलोड करने करना है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री राहुल राजपूत, श्री मनोज राठौर, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री शंकर मकोरिया, श्री इंद्रजीत राजपूत, श्री तुलसी सोनी, श्री प्रवीण प्रेमचंदआनी, श्री राघवेंद्र द्विवेदी, श्री अनिल पचौरी, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री राजू अनेजा, डॉक्टर योगेंद्र मुखरैया, श्री विमलेश सिंह ठाकुर, श्रीमती कृति गुप्ता, श्रीमती शक्ति दुबे सहित मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।