छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश

अतीक-अशरफ को ऐंबुलेंस से अस्पताल क्यों नहीं ले गए… योगी सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने पूछे तीखे सवाल

 Atiq Ahmed News: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने योगी सरकार से सवाल किया कि अतीक और अशरफ को ऐंबुलेंस से सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया।

अतीक मर्डर की सुनवाई

हाइलाइट्स

  • अतीक हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
  • कोर्ट ने सरकार से पूछा, ऐंबुलेंस से क्यों नहीं ले गए
  • सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 3 हफ्ते टाली सुनवाई

लखनऊः अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (Atiq Ahmed Ashraf Murder) मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार पर कई सवाल दागे हैं और उनसे स्टेटस की रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा एहतियात न बरतने पर भी नाराजगी जताई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विकास दुबे एनकाउंटर का भी जिक्र किया।

बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिन पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट योगी सरकार पर जमकर बरसी। कोर्ट ने सवाल किया कि अतीक अहमद को ऐंबुलेंस से सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। बता दें कि पुलिस सुरक्षा में मेडिकल के लिए अतीक और अशरफ को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दोनों की हत्या कर दी। इसे लेकर योगी सरकार पर सवाल उठे थे।

हत्याकांड की जांच के लिए योगी सरकार तत्काल ऐक्टिव हुई और एसआईटी का गठन कर दिया। यूपी सरकार ने कोर्ट में यह दलील भी दी है। इसके बाद कोर्ट ने सरकार स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीफ 3 हफ्ते बाद की दी है। वकील विकास तिवारी और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं। याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button