उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कोठार को दी विकास की सौगात : 96 लाख के कार्यों का भूमिपूजन

ग्राम गौरव पथ योजना से ग्रामीण आधारभूत संरचना हो रही सुदृढ़
रायपुर। उप-मुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में चौतरफा विकास तेज़ी से हो रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बुनियादी ढाँचा मज़बूत हो रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिल रही है।
इसी क्रम में, उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज ग्राम कोठार का दौरा किया और गाँव के लिए 95.95 लाख रुपये की बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने 82.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी सड़क सह नाली निर्माण और 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।
कोठार गाँव के लिए दो महत्वपूर्ण सड़कें और सामुदायिक भवन
ग्राम कोठार में 41.65 लाख रुपये और 41.30 लाख रुपये की लागत से दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों को वर्षों से चली आ रही आवागमन की समस्याओं से निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त, गाँव में 13 लाख रुपये की लागत से दो सामुदायिक भवन भी बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
गाँव के विकास के लिए सरकार की प्राथमिकताएँ
उप-मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस मौके पर कहा कि गाँवों में बेहतर सड़क, स्वच्छ जल निकासी, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि “ग्राम कोठार समेत पूरे कवर्धा विधानसभा क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। सड़कें मज़बूत होने से कृषि, व्यापार और रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। सड़क किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पहली और सबसे ज़रूरी शर्त है। इन निर्माण कार्यों से स्थानीय निवासियों, किसानों और छात्रों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं है, बल्कि ग्राम कोठार के संपूर्ण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
आवास योजना की ऐतिहासिक जीत और नई पहल
श्री शर्मा ने ग्राम कोठार के एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम को याद करते हुए बताया कि आवास योजना के लिए यहीं से आंदोलन शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इस मांग को मंज़ूरी दी गई। यह कवर्धा के लोगों के संघर्ष और भरोसे की एक बड़ी जीत है।
उन्होंने आगे कहा कि जिन पात्र लोगों का नाम पहले की सूची में नहीं आ पाया था, उनके लिए नया सर्वे कराया गया है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि सभी पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। आवास की अंतिम सूची ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर तैयार की जाएगी, जिससे कोई भी योग्य परिवार वंचित न रह जाए।
गुणवत्ता और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश
उप-मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण समयबद्ध, टिकाऊ और मज़बूत होना सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीण लंबे समय तक इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार के मार्गदर्शन और सभी के सक्रिय सहयोग से कवर्धा विधानसभा विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाएँ अब गाँव-गाँव तक पहुँच रही हैं, जिससे क्षेत्र के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही बुनियादी आवश्यकताएँ पूरी हो रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन सड़कों के बनने के बाद विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। मजबूत सड़क सुविधा से कृषि कार्यों में तेज़ी आएगी, विद्यार्थियों के लिए स्कूल-कॉलेज तक पहुँचना आसान होगा और आपात स्थितियों में भी आवागमन सुगम बनेगा।
















