स्मार्ट सिटी के चार हजार करोड़ के फंड हो रहा दुरुपयोग… सरकार से नकारेपन से स्मार्ट शहर की संकल्पना रसातल ओर-अमर अग्रवाल
सरकार के भ्रष्टाचार में डूबे होने से ईडी और आईटी के छापे चल रहे है… लोक हित में काम करती तो राष्ट्रीय आवार्ड मिलते- अमर अग्रवाल
गूंगे बहरे प्रतिनिधियों की लाचार सरकार से जनता त्रस्त – डॉ कृष्णमूर्ति बांधी,
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजयुमो एवं महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ विकास भवन नगर निगम के सामने विकास को तरसता बिलासपुर पूरे विकास की अधूरी कहानी अभियान के अंतर्गत स्मार्ट सिटी बिलासपुर के कार्यों में हो रही लापरवाही अनदेखी एवं बदहाली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर मस्तूरी के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री कृष्णमूर्ति बांधी विशेष रूप से शामिल हुएlकार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने कहा इस नगर की धरती को अनेको ने अपने पुरुषार्थ से ऐसा बढ़ाया कि राज्य निर्माण के समय प्रदेश की राजधानी के रूप में इस शहर का नाम सबसे आगे आया।बिलासपुर के विकास की तरक्की कर सबसे तेज सफर जब कभी इतिहास में लिखा जाएगा तो सबसे ज्यादा योगदान केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में होना मिलेगा। 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुरूप में आने वाली पीढ़ी की पांच दशकों के आवश्यकता की अनुसार आधुनिक तकनीक एवं सुविधाओं से युक्त शहरी नियोजन अंर्तगत देश के स्मार्ट शहरों में नया रायपुर और बिलासपुर स्मार्ट सिटी की सौगात शहर वासियों को मिली। अमर अग्रवाल ने कहा 2013 में केंद्र सरकार ने जीवन जीवन यापन और रहने के लिहाज से कुछ वर्षों पहले बिलासपुर को देश के चुनिंदा 111 शहरों में 13वां सबसे बढ़िया शहर घोषित किया था। अमर अग्रवाल ने बताया उनके कार्यकाल में उपलब्ध सुविधाओं और दीर्घकालिक नियोजन की दृष्टि से बिलासपुर देश के अग्रणी व्यवस्थित शहरों में जाना जाता रहा है, राज्य निर्माण के विगत दो दशकों की विकास यात्रा में बिलासपुर के समग्र विकास की परिकल्पना को प्रतिबद्ध प्रयासों के साथ नगर वासियों ने बढ़ते महानगर के आकार लेते देखा है। स्मार्ट शहर के मानको पर खरा पाए जाने के कारण ही बिलासपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में घोषित किया गया।अमर अग्रवाल ने कहा जून 2017 में ही स्मार्ट शहरों की घोषणा के एक सप्ताह के अंतर्गत की एसपीवी बनाकर बिलासपुर की स्मार्ट सिटी हेतु केंद्र सरकार ने 114 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए।स्मार्ट सिटी के सुचारू क्रियांवयन के लिए नगर निगम से अलग कंपनी बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बना दिया गया। स्वीकृत योजना में पांच सालों तक केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा 100 -100 करोड़ रुपए सहित 1000 करोड़ रुपए का स्मार्ट शहर बनाने का प्रावधान किया गया। कालांतर में बिलासपुर के लिए 4000 करोड रुपए की योजना एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के आधार पर शहर के केवल 20 वार्डो के लिए स्वीकृत हुई, तत्पश्चात अन्य इलाको के लिए पी पी पी मॉडल आधारित विकास योजना लक्षित की गई। उन्होंने कहा पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम कलाम छत्तीसगढ़ आए थे तो शहरों को विकास का इंजन बताते हुए पूरा PURA कार्यक्रम चालू किया गया। शहर आर्थिक विकास के इंजन होते हैं, स्मार्ट शहर की संकल्पना अपने मूल स्वरूप में शहरी इलाके में आर्थिक सशक्तिकरण औद्योगिकरण, निवेश, रोजगार के साथ, मूलभूत सुविधाओं की सतत उपलब्धता से सीधे तौर पर संबंधित है।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा 2018-19 में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आने से तेजी से चल रहे स्मार्ट शहर के विकास कार्यों की गाड़ी में बेपटरी हो गई।कांग्रेस सरकार आते ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बड़े काम दरकिनार कर दिए गए नए काम जोड़कर खानापूर्ति की जा रही है। मल्टीप्लेक्स कमर्शियल काम्प्लेक्स, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना धरी की धरी रह गई है। जनता को ट्रैफिक के जंजाल से मुक्ति दिलाने वाली आईटीएमएस की योजना अब तक अटकी हुई है। बिना केंद्र सरकार की अनुमति ले मद परिवर्तन करके नए जुड़े कार्यों में अरपा के किनारे 1800-1800 मीटर रोड और नाला निर्माण धीमी गति से चल रही है। मच्छरों से मुक्ति, गेटवे साइकल की योजना बंद कर दी गई। मार्च की 2023 डेडलाइन के बावजूद महज 25% काम हो पाए है। लागत विश्लेषण के आधार सतत विकास के लिए केंद्र सरकार ने भी अल्टीमेटम जारी कर जून 2023 तक समय अवधि दिए जाने के बावजूद कार्यो में प्रगति नहीं आ रही है। कंसल्टेंट की नियुक्ति कई टेंडर में अपेक्षित कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं लेने से स्मार्ट सिटी की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं गायब हो गई है और कुछ फाइलों में चल रही। उन्होंने कहा पद्मश्री श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड, सेंट्रल लाइब्रेरी में इन्क्यूबेशन सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, कुछ जगहों पर शहर मुफ्त वाईफाई व्यापार बिहार स्मार्ट रोड, रिवर प्यूप्लेनेटोरियम, नेहरू चौक से मुंगेली नाका चौक तक रोड के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण का कार्य में अधिकांश भाजपा के शासनकाल में शुरू हुए।अमर अग्रवाल ने कहा 4000 करो रुपए का इंतजाम हमने कर दिया उसके बावजूद 5 सालों में क्या सरकार 100 करोड़ रुपए का काम नहीं कर पाई है, नेहरू जी के सौंदर्यीकरण कार्य को छेड़ा जा रहा है। हद तो तब हो गई कोनी के इलाके में एरिया बेस डेवलपमेंट के बफर जोन से परे जाकर विकास कार्य स्वीकृत करके स्मार्ट सिटी के फंड की राशि की बंदरबांट की जा रही है। अमर अग्रवाल बोले स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल दीवारों पर उतरने वाले रंग लगाकर हर छमाही स्मार्ट सिटी के फंड में कमीशन बाजी से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है। सेंट्रल लाइब्रेरी स्मार्ट सड़क, प्लेनेटोरियम रोहित सारे कार्यकाल मे शुरू हुए, जिसका फीता कांग्रेसी काट रहे हैं लेकिन वे केंद्र की भागीदारी के बावजूद केंद्रीय मंत्रियों को कार्यक्रम में बुलाने का शिष्टाचार भी नहीं निभाते। अमर अग्रवाल ने चुनौती दी केंद्र सरकार की राशि से हो रहे कार्यों में केंद्रीय मंत्री को नहीं बुलाया जाएगा तो उद्घाटन कार्यक्रम विरोध किया जाएगा ।
अमर अग्रवाल ने कहा 5 वर्षों में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने केवल अनियमितता और भ्रष्टाचार कमीशन खोरी की है इसलिए यहां ईडी, आईटी और सीबीआई आ रही है और नित नए रिकार्ड भ्रष्टाचार के क्षेत्र में सरकार के द्वारा बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह ही बिलासपुर का नाम भी अग्रणी स्मार्ट शहरों में होता लेकिन कांग्रेस की सरकार के निकम्मे पर और नकारा बाजी से स्मार्ट सिटी और विकास परियोजना रसातल में जा रही है। उन्होंने चुनौती देते हुए कांग्रेस की नकारा जनप्रतिनिधियों के पास कराए कार्यों को कोई लेखा जोखा नहीं है एवम भाजपा शासन काल में शुरू कराए गए हजारों करोड़ रुपए के कार्यों का सच जनता जानती है जिनका कांग्रेस जनों के पास कोई जवाब भी नही है। अमर अग्रवाल ने कहा हमने बिलासपुर के सर्वांगीण विकास की योजना बनाकर संपूर्णता से यथार्थ में उतारने का काम किया कांग्रेस राज्य में जमीन लूटने, चाकूबाजी, माफिया गिरी और बढ़ते अपराध का शहर बन गया है।
स्मार्ट सिटी हेतु प्राथमिकता आधारित अधिकांश प्रोजेक्ट अनावश्यक लंबित किए गए।आज तय समय सीमा में काम पूरा ना होने पर प्रोजेक्ट के अटकने का खतरा मंडराने लगा है, जिसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार है।
डॉ बांधे बोले गंगाजल उठाकर कसमे खाने वाले गूंगे बहरे है- मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और मंत्री घड़ियाली आंसू बहाते हैं। जनता के सामने विकास के नाम पर अपनी लाचारी का रोना रोते हैं, गंगाजल उठाकर कसमें खाने वाले अपने वादों से जनता को छलते से आए हैं। यहां के विधायक गूंगे हैं और नगरी प्रशासन मंत्री बहरे हैं एक बोलता नहीं दूसरा सुनता नहीं, जनता त्रस्त हो गई है, वार्ड गलियों और शहर का जो वर्तमान आधुनिक स्वरूप दिख रहा है वह भाजपा शाहसनकाल में अमर अग्रवाल के समय में हुआ। 4 महीने बाद भाजपा की सरकार आएगी फिर से कायाकल्प किया जाएगा। उक्त बातें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मस्तूरी के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कही.
आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रवीण दुबे, रामदेव कुमावत, जयश्री चौकसे, दीपक सिंह, प्रवीर सेन गुप्ता,विजय ताम्रकार मनीष अग्रवाल जुगल अग्रवाल बबलू कश्यप,शैलेन्द्र यादव, सुकांत वर्मा, अमित चतुर्वेदी,अमित तिवारी, वैभव गुप्ता,रोहित मिश्रा,सत्येंद्र यादव,अखिलेश यादव, राज निषाद, गप्पू सोनकर,अमित सिंह,रोशन सलूजा,नितिन छाबड़ा, मनोज मिश्रा, प्रकाश यादव, विजय सिंह,कंचन दूसेजा,सुजाता मानिक, सोनिया साहु, गंगा साहु, नीता साहु, कविता वर्मा, मीना गोस्वामी, पुष्पा तिवारी, संजय गुप्ता, प्रभु नाथ विश्वकर्मा,पंकज तिवारी, श्रद्धा तिवारी, जितेन्द्र अंचल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे ।