छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ग्राम इंदौरी के पास आयोजित कच्छ(गुजरात) से आए रबारी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्संतोष पांडेय जी* गुरुवार को कबीरधाम जिले के ग्राम इंदौरी के पास गुजरात के कच्छ से आए घुमंतु, भेंड वाले रबारी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इजइस अवसर पर रबारी समाज के गुरु संत राम बालकदास जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। समाज के लोगों ने सांसद जी का आत्मीय स्वागत किया। सांसद जी ने समाज के लोगों को संबोधित किया। समाज के लोगों ने विशेष सहयोग के लिए सांसद जी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान साथ में भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर जी भी मौजूद थे।