टॉप न्यूज़
रायपुर ग्रामीण पूरी तरह रहा बंद सुबह 6 बजे से पचपेड़ी नाका में भाजयुमो कार्यकर्ता एकत्र हो बंद कराने निकले , देवपुरीथोक बाजार,लालपुर फल मार्केट, डुंडा, सेजबहार बंद
कांग्रेस शासन में बेमेतरा में हुए हिंदू युवक भूनेश्वर साहू की नृशंस हत्या के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष राहुल ठाकुर भाजयूमो नेता हरी ओम साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पचपेड़ि नाका,लालपुर,देवपुरी ,डुमरतराई,थोकबाज़ार,संतोषी नगर,सेजबहार की सभी दुकाने बंद कराई जहां व्यापारीयों ने भी बंद का समर्थन किया। जिसमें मुख्य रूप से पार्षद रवि ध्रुव,मनीष यादव,नागेश साहू,मनोज मतुनकर,राजेंद्र साहू,भावेश यादव,मिथलेश सिंह,जयनेंद्र बंजारे,रवि पाल,चंदन साहू,मोहन साहू सहित सैकरों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।