“बेरा एक अघोरी “हिंदी डरावनी फिल्म जल्द होगी रिलीज राजनादगांव के जंगलों में हुई शूटिंग,रहस्य रोमांच से भरी फिल्म में छुपा नए कलाकारो का भविष्य
“Bera Ek Aghori” Hindi horror film will be released soon Shooting in the jungles of Rajnadgaon, the future of new actors hidden in the film full of mystery। बेरा एक अघोरी के निर्माता राजू भारती ने बताया की मुबई पुणे के बजाए उन्होंने महाराष्ट्र की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के राजनादगांव के जंगलों में फिल्म में शूटिंग की है। साउथ में उन्हें खर्च बहुत लग रहा था। पहले शूटिंग वही शुरू हुई थी फिल्म में छत्तीसगढ़ के कलाकार भी है उनके सलाह पर राजनादगांव में शूटिंग किया स्थानीय प्रशासन और जनता का सहयोग मिला उन्होंने कहा कि अब तक की डरावनी फिल्म को लोग भूल जायेगे बेरा एक अघोरी देखने के बाद,फिल्म का निर्देशन कर रहे प्रेम धीरान ने IMNB को बताया की पूरी टीम की मेहनत पर्दे में दिखेगी सभी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। https://youtu.be/Fp2GWj4GCVg। छत्तीसगढ़ में सुंदरानी परिवार से उनका संबंध है। वही मराठी फिल्म की हिरोइन प्रज्कता सिंधे ने कहा कि बोल्ड सीन रोमांटिक उनकी फिल्म एलबम रही है। इस फिल्म में उन्होंने चुनौती भरे रोल को स्वीकार किया है। दर्शक उन्हें नई भूमिका में देखेगे दर्शकों का आशीर्वाद मिला तो आगे भी हिंदी फिल्म में काम करेगी। भूत प्रेत जादू टोना पर बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस ने A ग्रेड की श्रेणी में रखा है। बहरहाल छत्तीसगढ़ में फिल्माई गई इस हिंदी फिल्म का भविष्य जनता तय करेगी